Skip to main content

Posts

IND VS Pakistan T20 वर्ल्ड कप 2025 | Abhishek & Gill

Abhisek sharma अभिषेक शर्मा ने आज अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तान के सामने जिस तरह से खेला है, वे एक बुरा सपना बन गए हैं, विरोधी खिलाड़ियों के लिए। पहली गेंद पर आकर छक्के से शुरू करना और यह खेल कोई सामान्य नहीं है भारत और पाकिस्तान का मैच है सामने शहंशाह अफरीदी जैसा गेंदबाज जो नाम ही पर्याप्त है, की आपको संभल कर खेलना है। किंतु अभिषेक शर्मा ने जिस अंदाज में शुरू किया वह जैसे एक सौगंध रही हो। अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के जड़े, छह चौके और अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। किंतु इसमें अभिषेक शर्मा के माइंडसेट का खास योगदान है और अक्सर उनके इस माइंडसेट के पीछे भारत के पूर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज युवराज सिंह से मिली सीख से जोड़ा जाता है उन्हें युवराज सिंह का अग्रज भी कह सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर। लेकिन भारत के लिए T20 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस माइंडसेट के साथ खेल का एक अलग ही उदाहरण अभिषेक शर्मा बन गए हैं। यहां यह भी देखना होगा कि सामने सुभमन गिल थे जिन्होंने बड़ी संयम से पारी को ऐसे चलाया जैसे कि संदेश दे रहे हो की आक्रामकता में भी धैर्य उ...
Recent posts

Narendra Modi जन्मदिन विशेष 2025 | संघर्ष ने बनाया नायक

नरेंद्र मोदी युग को भारत में भारतीय जनता पार्टी का स्वर्णिम युग कहा जा सकता है। इनमें जो खास बातें हैं, इनका प्रभाव भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता पर भी है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संगठित और सशक्त बनी रही है। नेतृत्व की यह क्षमता ही नरेंद्र मोदी को बेहद खास बनाती है। तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेना एक गैर कांग्रेसी पार्टी के नेता का यह सब एक समय तक सपना ही है।। चाय बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले नरेंद्र मोदी ने समाज सेवा का रास्ता अपनाया, घर को भी त्याग दिया। क्योंकि राजनीति में आए अब राजनीति के क्षेत्र ही ऐसा है, जहां समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों की भी बड़ी संख्या मिलती है। लेकिन हर व्यक्ति की अपने जीवन की कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां होती हैं। जो हम सबको प्रेरित करती हैं, नरेंद्र मोदी के जीवन में भी ऐसी कई बातें हैं और भारतीय जनता पार्टी का देश में इस समय पर सबसे मजबूत पार्टी होने का सीधा और सर्वाधिक श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। बचपन में चाय बेची यह एक ऐसा पक्ष है, जो उन्हें देश की बुनियादी जनमानस से जोड़ता है, जो गरीब है जो हर...

🛑Live: india-Pakistan asia cup 2025 match

Time 8:43 फखर ज़मान को अक्षर पटेल ने अपनी पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेजा अक्षर मैच का आठवां ओवर करवा रहे हैं। 45 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए हैं अब तक पाकिस्तान की टीम।। Time 8:13 बुमराह ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर एक और विकेट के रूप में फखर जमाना को LBW की अपील की लेकिन रिव्यू में वे नॉट आउट हुए। दूसरे ओवर की समाप्त के बाद पाकिस्तान सात रन पर दो विकेट।। Time 8:10 जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज हारिश को पवेलियन वापस भेजा इसी के साथ मात्र 6 रन पर पाकिस्तान की टीम दो विकेट खो चुकी है। जसप्रीत बुमराह की इस गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हारिश का कैच पकड़ा।। Time 8:03  हार्दिक पांडेय कि पहले ओवर में ही पहली गेंद पर सैम अयुब आउट होकर पवेलियन वापस लौटे जिनका कैच जसप्रीत बुमराह ने पकड़ा और से आयोग पहले ही ओवर में पहली गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए। Time 7:32 एशिया कप 2025 के इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा हम गेंदबाजी करने के लिए तैयार ।हैं भारतीय  पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सह...

Rahul Gandhi news | वोट चोरी का मुद्दा कैसे कामयाब?

हाल में रायबरेली में राहुल गांधी जी अपनी एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा चुनाव आयोग तानाशाह है इस विषय को वह काफी लंबे समय से उठा रहे हैं लोकसभा की चुनाव के बाद एवं ईवीएम पर सवाल उठाते रहे अब कुछ समय से चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं  बिहार में शीघ्र ही चुनाव होने वाले हैं किंतु चुनाव आयोग पर उठाए सवालों को लेकर दोष सिद्धि अभी तक नहीं हुई है कौन दोषी हैं और उन्हें सजा कौन देगा? ना ही कांग्रेस इसे कोर्ट में शिकायत के तौर पर दर्ज करती हैं ऐसे में बिहार का चुनाव वही चुनाव आयोग करवाएगा जिस पर राहुल गांधी जी दोष लगा रहे हैं साफ है कि अगर राहुल गांधी जी बिहार में चुनाव हार जाते हैं तो वह फिर यही कहेंगे की बिहार में भी वोट चोरी हो गई है अब इसका समाधान क्या है।। यदि राहुल गांधी जी बिहार में राजद के साथ मिलकर चुनाव जीत जाते हैं तो इसके बाद उनका क्या जवाब होगा यह भी जानना दिलचस्प होगा क्या इसके बाद वे यह कहेंगे कि अब हम चुनाव जीत गए हैं इसलिए चुनाव आयोग अब ठीक है इन दो बातों में कोई एक बात अवश्य होगी देखना होगा कि बिहार में कांग्रेस यदि अपनी उम्मीद के अनुसार चुनाव में प्रदर्श...

प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा और अब सवाल महेंद्र भट्ट से

श्री प्रेमचंद अग्रवाल को एक अदूरदृष्ट नेता के तौर पर याद किया जाएगा। जिन्होंने अपनी कही बात पर इस्तीफा दिया मंत्री पद को त्याग और इससे यह साबित होता है, कि आपने गलती की है। अन्यथा आप अपनी बात से, अपनी सत्यता से जनमानस को विश्वास में लेते, पार्टी को विश्वास में लेते और चुनाव लड़ते। आपके इस्तीफे ने आपकी गलती को साबित कर दिया। उन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान अपनी भूमिका को स्पष्ट किया, अपना योगदान बताया और आखिरी तौर से वे भावनाओं से भरे हुए थे, उनके आंसू भी देखे गए। इसी पर उन्होंने अपने इस्तीफा की बात रख दी वह प्रेस वार्ता हम सबके सामने हैं।  यहां से बहुत कुछ बातें समझने को मिलती है, राजनीति में बैक फुट नहीं होता है, राजनीति में सिर्फ फॉरवर्ड होता है। यह बात उस समय सोचने की आवश्यकता थी, जब इस तरह का बयान दिया गया था, जिसने इतना बड़ा विवाद पैदा किया। यह नेताओं की दूर दृष्टि का सवाल है, उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि उनके द्वारा कही बात का प्रभाव कितना व्यापक हो सकता है। राजनीति में आपके द्वारा कही बात पर आप आगे माफी लेकर वापसी कर पाएंगे ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि उसका प्रभाव कभी-कभी इतना ...

राठ क्षेत्र से मुख्यमंत्री आवास तक का सफर | कलाकारों का संरक्षण राज्य का कर्तव्य

  एक होली की टीम ने पहल की वे देहरादून जाएंगे अपने लोगों के पास और इस बार एक नई शुरुआत करेंगे। कुछ नए गीत उनके गीतों में खुद का भाव वही लय और पूरे खुदेड़ गीत बन गए। खूब मेहनत भी की और इस पहल को करने का साहस भी किया। देहरादून घाटी पहुंचे और पर्वतीय अंचलों में थाली बजाकर जो हम होली मनाया करते थे, उसे विशुद्ध कलाकारी का स्वरूप दिया। हालांकि आज से पहले बहुत से शानदार टोलियों ने होली बहुत सुंदर मनाई है।। बदलते समय के साथ संस्कृति के तमाम इन अंशो का बदला स्वरूप सामने आना जरूरी है, उसे बेहतर होते जाना भी जरूरी है। और यह तभी हो सकता है, जब वह प्रतिस्पर्धी स्वरूप में आए अर्थात एक दूसरे को देखकर अच्छा करने की इच्छा। इस सब में सबसे महत्वपूर्ण है, संस्कृति के इन छोटे-छोटे कार्यक्रमों का अर्थव्यवस्था से जुड़ना अर्थात इन कार्यक्रमों से आर्थिक लाभ होना, यदि यह हो पा रहा है, तो सब कुछ उन्नत होता चला जाएगा संस्कृति भी। उदाहरण के लिए पहाड़ों में खेत इसलिए छूट गए क्योंकि शहरों में नौकरी सरल हो गई और किफायती भी। कुल मिलाकर यदि पहाड़ों में खेती की अर्थव्यवस्था मजबूत होती तो पहाड़ की खेती कभी बंजर ना हो...

ICC-CT 2025 भारत-पाकिस्तान | शुभमन ने विराट की राह पकड़ ली है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 भारत-पाकिस्तान का यह मैच बहुत कुछ बता रहा है। शुभमन गिल ने विराट की छाया ढूंढ ली है। अब करना यह है, उसे छोड़ना नहीं है, यही रास्ता है।  आज का मैच शुभमन हर भार को खूबसूरती से बहन करते दिखे। भारत का क्रिकेट इन हाथों में खूबसूरत और उज्जवल लगता है । जब शुभमन, रोहित के साथ मैदान पर आए वह हमेशा की तरह किसी कार्यभार से मुक्त प्रतीत हो रहे थे। हां रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी कुछ भार महसूस करते हैं, ऐसा प्रतीत होता है। क्योंकि उपलब्धियां जितनी बड़ी हासिल की हैं, उनसे जनता की अपेक्षाएं उतनी ही बड़ी हो गई हैं। शुभमन शांत और एक विद्यार्थी जैसा प्रतीत होता है। और यह सच भी है, विराट और रोहित जैसे दुनिया के क्रिकेट में लोहा मनवा चुके खिलाड़ियों के बीच वे मैदान पर विद्यार्थी ही हैं। बात गौर कि यह है कि उनमें यह विद्यार्थी पना झलकता है। और यह शुभमन को खास बनाता है।  बात पहले से ही होती रही है कि विराट की राह शुभमन ने पकड़ ली है। हालांकि राह लंबी है, और उसमें हर दिन उन्हें नीरश मेहनत से होकर जाना है। विराट का कहना कि एक दिन मैदान पर चमकने के लिए पहले का हर दिन वह ...